सीएम गहलोत को उपराष्ट्रपति के दौरों से समस्या, बोले- सुबह-शाम आ रहे, आखिर चाहते क्या हो?

author-image
Chandresh Sharma
New Update
सीएम गहलोत को उपराष्ट्रपति के दौरों से समस्या, बोले- सुबह-शाम आ रहे, आखिर चाहते क्या हो?

JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों को लेकर सवालिया निशान लगा दिए हैं। ऐसा पहली मर्तबा है जब किसी राज्य की मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति जैसे सम्मानित पद वाले व्यक्ति के दौरों पर आपत्ति उठाई है। सीएम गहलोत ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री आए और अब उपराष्ट्रपति अप-डाउन कर रहे हैं। आज वाइस प्रेसिडेंट 5 जगहों पर जाएंगे, हेलिकॉप्टर से 5 जगह का दौरा है। हम सम्मान करते हैं, पर बार-बार दौरों का कोई तुक नहीं है।

लोग क्या समझेंगे?

सीएम गहलोत ने कहा कि आप राष्ट्रपति बनेंगे तो भी हम स्वागत करेंगे लेकिन अभी मेहरबानी रखिए, आप इस तरह बार-बार आओगे, चुनाव का समय चल रहा है। लोग क्या सोचेंगें। आप चाहते क्या हो? यह संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनका मान-सम्मान रहना चाहिए। गहलोत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

एक आरएसएस का व्यक्ति बैठा दिया, वही राज कर रहा

सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि एक के बाद एक मंत्री आ रहे हैं, उपराष्ट्रपति भी बार-बार आ रहे हैं। जनता इनको जवाब देगी। वैसे भी केंद्रीय मंत्रियों के पास काम नहीं है। इन लोगों ने नया सिस्टम बना दिया है। मंत्रियों की नहीं चलती, एक आरएसएस का व्यक्ति बैठा दिया गया है वहीं सब चला रहा है।

इस बार ठीक हो सकता है मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भले ही राजस्थान में कांग्रेस के लिए टफ मुकाबले की बात कही हो लेकिन सीएम अशोक गहलोत बोले कि चुनाव आ रहे हैं, माहौल ऐसा बन चुका है कि जब मैं कहता हूं कि सरकार इस बार आ सकती है तो लोग खुद कह रहे हैं कि सरकार आ सकती नहीं, सरकार आ रही है। इसका मतलब मामला इस बार ठीक हो सकता है। अगर आप सबका आशीर्वाद मिले तो।

Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan News राजस्थान न्यूज CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत problem due to Vice President's visits उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति के दौरों से प्रॉब्लम